आज उत्तर प्रदेश में 72825 प्रशिक्षु
प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती के मामले ( रिट ए-76039 / 2011 यादव कपिलदेव
लालबहादुर बनाम स्टेट ऑफ़ यू.पी. व अन्य) की सुनवाई स्थगित करते हुए हुए
अदालत ने इसे आगामी 31 मई 2012 को मध्यावकाश के बाद पहले नंबर पर लिस्टेड
किया है जिसकी सुनवाई उक्त तिथि पर 2 बजे शुरू होगी. इलाहाबाद में इस
मामले में अभ्यर्थियों की ओर से पैरवी कर रहे टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के
सक्रिय सदस्यों में से एक देवेन्द्र जी व राजेश राव जी से मिली जानकारी के
अनुसार, इस केस की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश श्री अरुण टंडन के आज डबल बेंच
के सदस्य के रूप में आज अन्य मामलों की सुनवाई में व्यस्त होने और समयाभाव
के कारण आज इस केस की सुनवाई की सम्भावना कमजोर पड़ती देख टी.ई.टी. मोर्चा
के वकील महोदय द्वारा अदालत से इस केस की गंभीरता को देखते हुए इसकी सुनवाई
को सुनिश्चित कर शीघ्र फैसले का अनुरोध किया गया तो माननीय न्यायाधीश
महोदय द्वारा केस को 31 मई को लंच के बाद पहले नंबर पर रखा गया ताकि इसे
सुनवाई और निर्णय के लिए पूरा समय मिल पाए और ग्रीष्मावकाश के पूर्व इसका
निस्तारण हो सके. न्यायाधीश महोदय द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया था कि यदि
डबल बेंच के सामने पेश मामलों की सुनवाई के बाद यदि समय शेष रहता है तो इस
केस को आज भी सुन सकते हैं पर ऐसा संभव नहीं हो पाया.
No comments:
Post a Comment